आज हम हम आपको उत्तर प्रदेश के एक ऐसे तीर्थ स्थल के बारे में बताएंगे जिसके बारे में शायद आपने कभी सुना नहीं होगा ।
जिस तरह से प्रयागराज,वाराणसी और अयोध्या जैसे तीर्थ स्थल हिंदू आस्था के रूप में लाखो करोड़ों लोगों को भक्तिधाम के रूप में आकर्षित करते हैं उसी तरह हम आज आपको एक ऐसे तीर्थ स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं जो हजारों साल पुराना है लेकिन आपका ध्यान उसकी तरफ नहीं गया होगा तो चलिए आइए हम आपको बताते हैं उस सुरम्य तीर्थस्थान के बारे में ।
अब हम जिस तीर्थ स्थल के बारे में बात कर रहे हैं उस का नाम बिलवाई शिवधाम है ।
Photo 1. बेलवाइ मे ऋी भुवनेश्वर महादेव भोलेनाथ की मंदिर के साथ जलकुण्ड का एक दृश्य ।
सुल्तानपुर,आजमगढ़,जौनपुर और अंबेडकरनगर इन 4 जिलों के बीच में स्थित बेलवाई धाम या इसे लोग शिव धाम बिलवाई के नाम से भी जानते हैं यहां पर शिव की सबसे पुरानी मंदिर और शिवलिंग होने की वजह से इससे शिवधाम बिलवाई भी बुलाते हैं हमारी टीम ने इसका इतिहास जाने की कोशिश की तो हमें पता चला कि यह तीर्थस्थल लगभग डेढ़ हजार वर्ष पुराना है। हमारी रिपोर्ट के अनुसार यहां के गांव के लोग बोले कि यह बात तो हमारे परदादा भी नहीं जानते हैं कि यहां का जो सबसे पुराना मंदिर है कब से है यह हमारे दादा के दादा के दादा देखते हैं आ रहे हैं लेकिन किसी को पता नहीं कि इस मंदिर कब निर्माण हुआ।
Photo 2. बेलवाइ मे ऋी भुवनेश्वर महादेव भोलेनाथ की नवनिर्मित मंदिर का एक दृश्य ।
यहां सबसे पुराना ऋी शिवशंकर भगवान जी की मंदिर है जब यह बात दूर-दूर तक लोगों के पास पहुँची तो यहॉ पर यहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी और सब लोग दूर-दूर से लोग यहां पर आने लगे और देखते ही देखते यह भीड़ एक मेला के रूप में प्रदर्शित होने लगी। और यहॉ सप्ताह के तीन दिन सोमवार, मंगलवार और शनिवार को जोरदार नेला लगने लगा और हम आपको बता दें कि यहां शिव धाम बेलवाई में हर सोमवार मंगलवार और शनिवार को सबसे ज्यादा भीड़ रहती है
दिलवाई में सबसे पहले श्री श्री भुवनेश्वर श्री शिव शंकर का ही मंदिर था लेकिन लोग भीड़ को देखते हुए यहां के स्थानीय लोग में लोगों ने हिंदू देवताओं के लगभग सभी देवताओं के मंदिर बनवा दिए और उसमें 1-1 मूर्तियॉ स्थापित करवा दी इस तरह से एक मंदिर से होकर बहुत सारे मंदिर यहां पर हो गए और सभी जगह भीड़ ज्यादा होने लगी इस तरह से यह बेलवाइंयॉ का मेला बहुत ही प्रसिद्ध हो गया ।
Photo 3. बेलवाइयॉ के मेले ने गोलगप्पे की दुकान का एक दृश्य
और सबसे खूबसूरत बात यह है कि यहॉ इस बेलवइयाँ के मेले मे लगभग सभी जरूरत की वस्तुऐं मिल जाती हैं। आइए हम आपको कुछ बिलवाई शिवधाम के कुछ सुन्दर फोटो से आपको रूबरू करवाते हैं जि आप देखकर फूले नही समायेंगे।
Photo 3. बेलवाइयॉ के मेले मे शिवकुण्ड मे भीड़ का एक दृश्य
Photo 4. मेले में शानदार कटे हुए नारियल का एक दृश्य
Photo 5. भारत की सबसे प्रसिद्ध मिठाई "जलेबी" का एक दृश्य
Photo 6. बेलवइयॉ के मेले में अलग-अलग तरह के मिट्टी के बर्तन देखने व खरीदने को मिल जाएगी आपको
Photo 7. बेलवइयाँ के मेले में आप चावल के दाने पर भी अपना नाम भी लिखवा सकते है
Photo 8. मैया के मेले में गोलगप्पे का एक ब्रिज दृश्य
Tags: बेलवाई का मेला, शिव धाम बेलवाई, श्री भुवनेश्वर शंकर धाम बेलवाई, बेलवाई का मेले का फोटो,shivdham bilwai, Bilwaimela, Belwai ka mela sultanpur, Uttar Pradesh one of most biggest Fare, Belwaiya ka Mela,shivham,Shiva dham bilwai,bilwai fare,Mela,
Comments
Post a Comment