कैसी फिल्म हैं हसीन दिलरुबा
क्या हसीन दिलरूबा फिल्म देखने लायक है या यह फिल्म सिर्फ हमारा समय ही बर्बाद कर देगी हाल ही में आई तपसी पन्नू और विक्रांत मेस्सी की यह मिस्ट्री फिल्म है और काफी रोमांचक भी है और लोगों को बहुत ही पसंद आ रही है तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि क्या सचमुच में यह हसीन दिलरूबा फिल्म देखने लायक है आइए हसीन दिलरूबा फिल्म की कहानी पर एक नजर डालते हैं आखिर क्या है कहानी |
फिल्म हसीन दिलरुबा की कहानी
शादी होने के बाद लड़के विक्रांत मेस्सी और उनके परिवार उनकी दुल्हन के बीच में मनमुटाव हो जाता है क्योंकि लड़की की मां ने जो लड़की के बारे में बताया रहता है लड़की के उन बातों से मेल नहीं खाता है लड़की किचन में कुछ नहीं बनाना जानती जबकि उसकी मां ने बताया रहता है कि हमारी बेटी सब कुछ जानते हैं और भी बहुत सारे हो और लड़की मॉडर्न रहती हैं लेकिन एक इंजीनियर लड़का उस को पसंद नहीं आता है उसको उस टाइप की कैटेगरी उस कैटेगरी का लड़का पसंद नहीं आता है इस तरह से शादी के बाद बहुत दिन बीतने के बावजूद भी उन दोनों के बीच संबंध नहीं बन पाते हैं तो इसी बीच उनका एक सुन्दर और सुडौल रिश्तेदार आता है लड़की के संबंध अपने पति के साथ ना रहकर रहते रहने के कारण और रिश्तो में खटास होने के कारण वाहन नील की तरफ आकर्षित हो जाती है और उन दोनों के बीच संबंध बन जाता है लेकिन लड़की इस बात पर पछतावा करती हैं। कि वह अपने पति को सब कुछ बता देती है कि उसने गलती की और फिर किसी तरह हिम्मत करके लड़की का पति नील को मारने के लिए निकल पड़ता है ।
लेकिन वो नील को मार नहीं पाता और खुद पिट कर चला आता है
कहानी है दिल दहला देने वाली हसीन दिलरुबा की
इस फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया है कि तपसी पन्नू अपने पति विक्रान्त मैसी का कतल कर देती हैं और उनको पुलिस गिरफ्तार कर लेती है और पूछताछ करती है कि आखिर आपने अपने पति के फोन खून क्यों किया । उन पर इल्जाम रहता है कि अपने लवर नील के साथ मिलकर उसने अपने पति का खून कर दिया आखिर सच्चाई क्या है बस इसी बात की है पुलिस के बहुत ढूंढने के बाद नील मिलता है ना उसका पति यह सोचकर अचम्भे में पुलिस पड़ जाती है और लड़की से बहुत पूछताछ करती हैं
अब पुलिस ये सोचकर परेशान रहती हैं कि आखिर लड़की ने अपने पति का खून क्यो किया । यही राज आपको पूरी फिल्म देखने पर मजबूर कर देता है कि आखिर में हुआ क्या है इस कहानी में।
फिल्म हसीन दिलरुबा को बहुत अच्छे से डायरेक्सन दिया गया है
फिल्म का प्लॉट बहुत ही खूबसूरत और अच्छी तरह से डायरेक्शन किया गया है अगर आप इस फिल्म को शुरू कर दिए तो आप बिना देखे खत्म नहीं कर पाएंगे लेकिन यह फिल्म सिर्फ एक ही बार देखने लायक है तो कुल मिलाकर हम आपको बता दें कि यह फिल्म एक बार आप जरूर देख सकते हैं लेकिन आप बार-बार नहीं देख पाएंगे तो आशा करता हूं कोई यह रिव्यु आपको पसंद आया होगा
धन्यवाद
आपको एक फिल्म कैसी लगी जरूर बताइएगा
Comments
Post a Comment